ईडब्ल्यूएस में विसंगतियों को दूर करने की मांग
धौलपुर।श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन धौलपुर के द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस को मिल रहे 10% आरक्षण की विभिन्न विसंगतियों को दूर करने को लेकर शुरू किए गए साप्ताहिक अभियान के तीसरे दिन जिला एवं उपखंड मुख्यालयों पर सक्षम अधिकारी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए। ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा इसकी जमीन संबंधी शर्तो को हटाना,अधिकतम आयु सीमा, न्यूनतम अहर्तांक, फीस आदि में छूट देना, विवाहित महिलाओं के लिए परिवार की परिभाषा में सुधार करना, विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति, छात्रावास का प्रबंध करना आदि मांगे शामिल हैं, तथा राज्य सरकार द्वारा इसे विधानसभा में 2008 एवं 2015 में सर्वसम्मति से पारित विधेयक के अनुसार 14% करने सहित पंचायतीराज, शहरी निकायों एवं अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं में भी इसे लागू करने संबंधी ज्ञापन दिया है। इस दौरान रविंद्र सिंह, बिशंबर सिंह परमार, लाखन सिंह परिहार हरिओम सिंह तोमर , सतनाम सिंह सिकरवार, दुष्यंत सिंह परमार, विश्वेंद्र सिंह भदोरिया सुधीर प्रताप सिंह ,राहुल परमार मोनू परमार ,हरेंद्र सिंह, शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply