बालिका विद्यालय धौलपुर में डीईईओ व प्रधानाचार्य ने किया मेधावी छात्राओं का सम्मान
धौलपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान,अजमेर द्वारा जारी किए गए कक्षा 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलपुर की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले में अपना परचम लहराया है। विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं की मेहनत व लगन से विद्यालय का नाम जिले भर में रोशन हुआ है। स्थानीय विद्यालय की मेधावी छात्रा हर्षिता कंसाना ने 95.20 फीसदी अंक प्राप्त कर संपूर्ण धौलपुर जिले में टॉप किया है। इसी क्रम में गिरिजा शर्मा ने 92.80, सुहानी शर्मा ने 91.20, रितु परिहार ने 88.00, दीक्षा कुमारी ने 87.20, संगीता गिरी ने 86.80, उपमा ने 84.20 एवं आरुषि सक्सेना 83.60, शिवानी शर्मा ने 83.40 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को कायम रखा है। विद्यालय परिवार द्वारा इन मेधावी बालिकाओं के हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) धौलपुर अरविंद शर्मा एवं बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना मिश्रा ने बालिकाओं का माल्यार्पण एवं शील्ड प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर छात्राओं के साथ आए परिजन भी बालिकाओं की इस शानदार उपलब्धि से हर्षित हुए। उन्होंने अपने होनहारों की सफलता का श्रेय विद्यालय के कुशल नेतृत्व एवं स्टॉफ की मेहनत को दिया। जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) अरविंद शर्मा ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को शुभकामनाएं दीं। एडीईओ पप्पू सिंह सिकरवार ने भी बालिकाओं को बधाई दी। प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा ने बालिकाओं को आगामी जीवन में कठोर मेहनत करने एवं अपनी मंजिल प्राप्त करने की सीख दी। भूगोल विषय में पंजीकृत 143 में 143 बालिकाएँ उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण हुई व शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए डीईईओ व प्राचार्य ने बधाई दी।
इस अवसर पर उमा रैपुरिया, मुकेश नगाइच,शालिनी श्रीवास्तव,भगवान सिंह मीना, मनोज कुमार झा,जय प्रकाश गुर्जर,अनुपम पाराशर, प्रवीण कुमार,राजेश्वरी, सोनू कुमार, रामजीलाल गुर्जर,श्यामवीर सिंह गुर्जर, भारत गुर्जर सहित अन्य उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply