समाज कल्याण सप्ताह के तृतीय दिवस पर अपराधी सुधार दिवस का आयोजन
धौलपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज कल्याण सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। आज 3 अक्टूबर को सांय 3 बजेे समाज कल्याण सप्ताह के तृतीय दिवस पर अपराधी सुधार दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत दीपेन्द्र सिंह शेखावत जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग धौलपुर, रामअवतार शर्मा अधीक्षक जिला कारागृह धौलपुर, मनीराम शर्मा छात्रावास अधीक्षक, मुकेश सिंह छात्रावास अधीक्षक आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। दीपेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा अपराधी सुधार दिवस बंदियो से संवाद किया गया तथा बंदियो को कारागृह से रिहा होने को पश्चात समाज में अच्छा जीवन व्यतीत करने हेतु प्रेरित किया तथा बंदियों को उनके परिवारजनों से मिलवाया गया। कारागृह बंदियों को कौशल विकास से जोडने के लिए श्रेया इंडस्ट्रीज द्वारा अलाइड हेल्थ केयर, इनफॉरमेशन एवं कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी, गारमेन्ट मेकिंग, इंडियन स्वीट्स, स्नेक एवं फुड, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोटिव रिपेयर आदि क्षेत्रों में प्रशीक्षण दिया जा रहा है जिससे कारागृह से रिहा होने के पश्चात स्वयं को रोजगार कर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply