DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के निधन पर हुआ शोकसभा आयोजन

वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के निधन पर हुआ शोकसभा आयोजन

वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर के निधन पर हुआ शोकसभा आयोजन

धौलपुर। पीतांबरा भक्त मंडल धौलपुर द्वारा ज़ी न्यूज़ के डिजिटल हेड मनोज माथुर के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया ।उनका दिल्ली में हृदय गति रूकने से देहांत हो गया था उनकी आत्मा की शांति के लिए गायत्री मंत्र का उच्चारण हुआ एवं 2 मिनट का मौन रखा गया, उनके चित्र पर माल्यार्पण कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। शोक सभा में बोलते हुए अभिभाषक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने कहा कि मनोज माथुर का धौलपुर से एक विशेष नाता था वे धौलपुर के लोगों को बहुत महत्व देते थे, मृदुभाषी एवं मिलनसार थे उनकी मौजूदगी में शहर में कई सामाजिक सरोकारो से जुड़े आयोजन भी कराए थे। उनके जाने से समाचार जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है। शिक्षाविद दयाकांत सक्सेना ने कहा कि परमात्मा पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं गहन दुख को सहन करने की परिजनों को शक्ति दे मनोज माथुर के रूप में राजस्थान की एक बड़ी प्रतिभा को हमने खोया है इसकी क्षतिपूर्ति असंभव है।इस दौरान दीपक उपाध्याय, उमाशरण उदेनिया, अश्विनी श्रीवास्तव, शशि त्यागी, नीतू यादव, मुकेश सक्सेना, अनुराग मुद्गल, अशोक कुलश्रेष्ठ, रवि शिवहरे,अनूप शर्मा,भानु शर्मा, हरवीर शर्मा, रजत शर्मा, मोहित अग्रवाल, चंद्रकांत सक्सेना,अजय राठौर, सचिन जादौन, रामकुमार दुबे,राजकुमार शर्मा, रविंद्र बघेल मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *