चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी वरदान,दीपिका के होंठो पर लौटी मुस्कान
धौलपुर।राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस कल्याणकारी योजना से नन्हें-मुन्ने बच्चों के जीवन में भी खुशहाली आयी है। जिले के नवाचार सुपोषित बचपन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाड़ी ब्लॉक स्थित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ए के डॉ. तारा चंद द्वारा ग्राम टोंटरी के आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुंच कर सभी बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग की जा रही थी। इसी दौरान आरबीएसके टीम को प्राथमिक जांच में मनोज कुमार की एक वर्षीय पुत्राी दीपिका के कटे होंठ( क्लेफ्ट लिप) के बारे में पता चला। प्राथमिक जांच के बाद टीम ने दीपिका के माता पिता को इसकी सर्जरी करवाने की सलाह दी। माता-पिता भी अपनी बच्ची के भविष्य को देखते हुए उसकी सर्जरी कराना चाहते थे, लेकिन रुपयों के अभाव में वे कुछ नहीं करा पाए। टीम द्वारा उन्हें राज्य सरकार की कल्याणकारी मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गई। योजना के तहत दीपिका की 15 जनवरी को भरतपुर के जिंदल अस्पताल में निःशुल्क सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद दीपिका पूरी तरह से स्वस्थ है। दीपिका अब और बच्चो की तरह खिलखिला कर हँस सकेगी। दीपिका के पिता मनोज कुमार ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। ऑपरेशन का खर्चा वहन करना उनके बस में नहीं था। ऐसे में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना उनके लिए वरदान बनकर आई। दीपिका के परिजन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद देते नहीं थकते।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply