शनिवार को मनाया बिना बस्ते का दिन बच्चों ने खेले खेल
धौलपुर।राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा सुझाए गए नो बैग डे तथा स्कूल बैग के भार को कम करने के निर्देशों में प्रत्येक शनिवार बच्चों को परंपरागत व्यवसायिक कला सिखाने, स्थानीय हस्त कला में दक्ष बनाने एवं अपने हाथ से काम करने का अनुभव स्कूलों में दिया जा रहा है। इसी के तहत प्रवेश उत्सव के प्रथम दिवस पर विपरपुर विद्यालय में अंकुर और प्रवेश समूह के साथ उप प्राचार्य अतुल चौहान द्वारा ‘ऊंचा ऊंचा धोरा अठै लंबो राजस्थान’ शेखावाटी अंचल की कविता का सस्वर वाचन एवं पुस्तकालय में सेठ जमनालाल बजाज के जीवन से संबंधित पुस्तक का वाचन कराया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालयों में जीवंत पाठ्यचर्या अभ्यास की संस्कृति विकसित करने के साथ छात्रों और शिक्षकों में पाठ्येतर गतिविधियों में इच्छाशक्ति और रुचि के विकास के लिए बुनियादी ढांचे के उन्नयन में इन गतिविधियों का आयोजन अत्यधिक उपयोगी सिद्ध हो रहा है। प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने नो बैग डे पर आयोजित गतिविधियों में बच्चों द्वारा ली जा रही रुचियां को देखकर विद्यालय स्टाफ को बधाई दी तथा बताया कि इस आयोजन से व्यावसायिक शिक्षा विषय के चयन का बच्चों में बोध विकसित करने, स्वरोजगार की भावना विकसित करने तथा श्रम की महत्ता की समझ बच्चों में आने से राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा पूरी होती है। इस अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक अशोक कुमार, किशन स्वरूप शर्मा, सुधारानी, मुरारी शर्मा,पंचायत सहायकों सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ गतिविधियों में भाग लिया।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply