DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,मई माह की रैंकिंग में धौलपुर संपूर्ण राजस्थान में प्रथम

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,मई माह की रैंकिंग में धौलपुर संपूर्ण राजस्थान में प्रथम

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ,मई माह की रैंकिंग में धौलपुर संपूर्ण राजस्थान में प्रथम

धौलपुर।निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत सभी को बेहतर और कैसलेश स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महत्त्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में धौलपुर जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए मई माह की रैंकिंग में भी पूरे प्रदेश में प्रथम पायदान पर काबिज हो गया है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले के स्वास्थ्य महकमे द्वारा किए गए मैराथन प्रयासों से धौलपुर गत माह भी प्रथम स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहा है। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश जैसलमेर और बीकानेर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि जिले में इस योजना में अभी तक कुल 2 लाख 46 हजार परिवार पंजीकृत हो चुके है। मई माह में कुल 7 हजार 453 परिवार योजनांतर्गत कैशलैस उपचार सुविधा का लाभ ले चुके है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा, तथा 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत धौलपुर जिले में कुल 09 राजकीय चिकित्सालय एवं 03 निजी चिकित्सालय सूचीबद्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *