DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाखेड़ा में छात्र संघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाखेड़ा में छात्र संघ कार्यालय का हुआ उद्घाटन

धौलपुर. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाखेड़ा में छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विद्याधर नगर विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी साहब रहे। तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोरमा सिंह , नागवेंद्र सिंह , सोबरन सिंह गलेथा , दुष्यंत सिंह , बॉबी परमार,कप्तान सिंह, मधुसूदन शर्मा, सुंदर सिंह, उमाशरण उदैनिया रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ के पदाधिकारियों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया , एवं छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन छात्रसंघ अध्यक्ष सपना ठाकुर सहित अतिथियों ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिमन्यु राजवी ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी कि वह किसी व्यक्ति विशेष के दबाव में ना आकर छात्रों के लिए कार्य करें। उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर, सुमेर सिंह,गजेंद्र सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी मुख्य वक्ता प्रांत संगठन सह मंत्री अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव सिंह ने परिषद की रीति नीति से अवगत कराया, छात्र नेता सुखबीर सिंह, छात्र संघ महासचिव सोमेश दीक्षित, सयुक्त सचिव प्रियंका निषाद, रामसिकंदर वर्मा, सिमरन सीताराम ,जादौन शिवानी गोस्वामी, पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ललिता तलबार, तमन्ना खान प्रीति दिमानी, शिवा शर्मा राधा ठाकुरी, सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा मौजूद रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *