सीएचसी मनियां लेबर रूम को मिला लक्ष्य सर्टिफिकेट
धौलपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां को उच्च गुणवत्ता की लेबर रूम की प्रसूति सुविधाओं के लिए लक्ष्य सर्टिफिकेट मिला है। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सीएचसी प्रभारी डॉ संगीता गुप्ता को प्रमाण पत्र और सील्ड देकर सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने बताया कि गत दिसंबर में राष्ट्रीय स्तर की टीम की ओर से किए निरीक्षण में लेबर रूम को 75 प्रतिशत अंक दिए थे । राष्ट्रीय टीम द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर अस्पताल का लक्ष्य प्रोग्राम के अंतर्गत गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेट के लिए चयन हुआ था। सीएचसी मनियां को लेबर रूम की प्रसूति सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से एक निश्चित प्रोत्साहन राशि लक्ष्य प्रोग्राम के अंतर्गत प्राप्त होगी। लेबर रूम में स्वच्छता व्यवस्था, सम्मान जनक मातृत्व देखभाल, प्रसूताओ की गोपनीयता,निजता, चिकित्सक, कर्मचारियों और दवा की उपलब्धता, उपकरण, रिकार्ड संधारण,कर्मचारियों का प्रसूताओं के प्रति व्यवहार सहित चौक लिस्ट के बिंदुओं के मुताबिक बाहरी मूल्यांकन किया था। लक्ष्य सर्टिफिकेट मिलने के बाद मनियां अस्पताल में प्रसव सुविधाएं और बेहतर होंगी। जिससे गर्भवती महिलाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रसव सुविधा, प्रसव पूर्व और पश्चात जांच सुविधा का लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर से यूएनएफपीए जिला समन्वयक रिपुंजय पांडे, धनीराम शर्मा नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका मीणा, सहित अन्य मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply