DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

स्कूल हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के रूप में चौहान ने लिया भाग

स्कूल हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के रूप में चौहान ने लिया भाग

स्कूल हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के रूप में चौहान ने लिया भाग

धौलपुर। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के आदेशानुसार जिले के दक्ष प्रशिक्षक अतुल चौहान ने नई दिल्ली में एनसीईआरटी एवं संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विद्यालय स्वास्थ्य एवं भावनात्मक कल्याण कार्यक्रम के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विद्यालय जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण के कार्यक्रम पर सहभागितापूर्ण चर्चा आयोजित हुई। जिसमें भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, स्वस्थ जीवन शैली, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा सहित 11 विषयों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में उपस्थित रहे प्रशिक्षक चौहान ने बताया कि परिषद द्वारा प्रदेश से 6 शिक्षकों का चयन इस प्रशिक्षण हेतु किया गया था जिनके द्वारा पूर्व में राज्य स्तर पर स्कूल एम्बेसडर को वर्चुअल एवं भौतिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन के साथ मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता एवं प्रजनन स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर विशेष सत्रों का आयोजन किया गया। चौहान ने बताया कि आरएससीईआरटी के उपनिदेशक कमलेंद्र सिंह राणावत एवं प्रभाग अध्यक्ष आभा शर्मा द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के हेल्थ प्रोग्राम का विजिट करते समय जिले की गतिविधियों को भी सराहा गया था तथा उनके द्वारा दिए गए विभिन्न निर्देशों से विद्यालयों के बच्चों में स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण के साथ स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने की आदतों का विकास हुआ है। राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण में भाग लेने पर विपरपुर स्कूल के संस्था प्रधान एवं पीईईओ रमाकांत शर्मा एवं स्कूल स्टाफ ने प्रशिक्षक को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *