DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

चंद्रमल सुपर किंग ने 6 विकेट से की जीत हासिल

चंद्रमल सुपर किंग ने 6 विकेट से की जीत हासिल

चंद्रमल सुपर किंग ने 6 विकेट से की जीत हासिल

धौलपुर ।जिले की क्रिकेट प्रतिमाएं अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले में अपनी पहचान स्थापित करें उक्त वक्तव्य युवा भाजपा नेता जयवीर पोसवाल ने कहे।पोसवाल नेक्ष धौलपुर प्रीमियर लीग के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्रतिकार उन्हें बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि हार – जीत को परे रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करें ।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं को लेकर काफी संवेदनशील है धौलपुर प्रीमियर लीग सीजन 2 के मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया कि सीजन 2 में रविवार को चंद्रमल सुपर किंग और ओल्ड सिटी वॉरियर्स के मध्य मैच हुआ। जिसमें ओल्ड सिटी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 17 ओवर में बल्लेबाजी करने के बाद पूरी टीम 87 रनों पे सिमट गई। टीम के लिए राहुल शर्मा ने सबसे ज्यादा 20 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंद्रमल सुपर किंग्स की टीम ने 11.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 88 रन बनाकर 6 विकेट से ये मैच जीत लिया।टीम के लिए रिजवान हुसैन ने सबसे ज्यादा 33 बॉल में 44 रन बनाए ।
चंद्रमल सुपर किंग्स के सुनील सकतपुर को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया।मैच के निर्णायक विनोद तिवारी और अतेंद्र वशिष्ठ स्कोर देवेंद्र व कॉमेंटेटर अजय कुमार सरमेघा, जम्मू कश्मीर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *