राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन मनाया
धौलपुर। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर पीसीसी सदस्य व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कई कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। प्रातः 8:00 शेर वाली माता मंदिर पर विद्वान पंडितों के द्वारा पूजा अर्चना,हवन करवा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की। तत्पश्चात धौलपुर, बाड़ी बसेड़ी, सरमथुरा, राजाखेड़ा की सभी इंदिरा रसोइयों में निःशुल्क स्पेशल भोजन कराया गया। उपरांत कश्मीरी बगिया स्टेशन रोड पर पक्षियों के लिए दाना एवं पानी के परिंडे बांधे गए । सामान्य चिकित्सालय धौलपुर में फल वितरण कर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया इस अवसर पर गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन के हितेषी विकास पुरुष हैं जिन्होंने तमाम जन्कल्याणी योजनाएं देकर एक मिसाल पेश की है । जिस प्रकार से मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश की जनता के हित में लाभकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत 25 लाख तक मुफ्त इलाज एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा ,किसानों की 2000 यूनिट बिजली मुफ्त, कोई भूखा ना सोए के लिए इंदिरा रसोई की स्थापना कर आमजन को ₹8 में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया, ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर, सस्ती बिजली दरें एवं 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सामान्य चिकित्सालय में इलाज एवं जांच मुफ्त, शहरी रोजगार गारंटी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम ,पालनहार योजना ,महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल ,राज्य कर्मचारियों के हित में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की एवं तमाम जन कल्याणी योजनाएं लागू कर पूरे प्रदेश का विकास किया जहां एक और केंद्र सरकार महंगाई बढ़ा रही है। वहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को राहत देकर मिसाल कायम की है। इस अवसर पर गांधी दर्शन की महिला प्रमुख स्नेह लता परमार, अशोक शर्मा, सुल्तान सिंह लोधा मदनलाल, सुरेंद्र जाटव ,रविंद्र मौर्य ,भरत लाल जाटव बसेड़ी संयोजक वेद प्रकाश शर्मा,विनेश ,रामनरेश ,धर्मेंद्र लोधा ,विशाल उपाध्याय उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply