अजनबी को रक्तदान कर मनाया जन्मदिवस
धौलपुर । जिले के रहने वाले पत्रकार अजय बिलोनिया ने अजनबी को रक्तदान कर अपना जन्म दिन मनाया। इस दौरान अजय बिलोनिया ने भी रक्तदान करने के साथ अन्य लोगो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। अजय बिलोनिया ने बताया की मेरे पास मेरे मित्र ओमप्रकाश का फोन आया की किसी अजनबी को जिला अस्पताल में दो यूनिट रक्त की अत्यधिक आवश्यकता है तब मैंने ओमप्रकाश से कहा की आज मेरा जन्मदिन है और आज के दिन अगर मैं किसी के काम आ सकूं तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी और धौलपुर जिला अस्पताल पहुंच कर अजनबी को रक्तदान किया । अजय बिलोनिया ने कहा की जन्मदिन पर रक्तदान करने से जन्मदिन यादगार भी रहता है ओर जरूरतमंद लोगों को रक्त भी मिल जाता है। इससे किसी व्यक्ति को जीवन मिलता है तो मन को संतुष्टि मिलती है रक्तदान करने से खून साफ होता है जब आप खून दान करते हैं तो आपके शरीर को नए तरीके से खून बनाने का मौका मिलता है।साथ ही हमारे शरीर में गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से बॉडी में स्टोर किए गए आयरन की मात्रा में कमी आती है, जिससे हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है। ब्लड डोनेशन से बॉडी में नई कोशिकाएं बनने में मदद मिलती है। उसके बाद मित्रो और परिजनों के साथ मिलकर केक काटकर जन्मदिन मनाया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply