जिला विधिक सेवा प्राधिकारी द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से शिविर का आयोजन, 54 निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी
धौलपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराने हेतु संपूर्ण राजस्थान में योजना का शुभारम्भ किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धौलपुर द्वारा विशेष योग्यजनों के हितार्थ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोमवार को सामान्य चिकित्सालय, बाड़ी में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा निःशक्तजन के सत्यापन बाबत् मेडिकल बोर्ड का गठन कर संबंधित विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया। उक्त शिविर में ऑर्थोपेडिक डॉ .मुनेंद्र गर्ग, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मनोज गुप्ता, ईएनटी डॉ. महेश चंद गुप्ता, मनोरोग विशेषज्ञ रूपेन्द्र द्वारा विशेष योग्यजनों की जांच की गई एवं 40 प्रतिशत एवं अधिक निःशक्तताधारी विशेष योग्यजन जिनकी सत्यापन प्रक्रिया लंबित है, उनके सत्यापन किये गये एवं जिनके अभी तक निःशक्तता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं,उनके नवीन निःशक्तता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी कार्ड बनाये गये। शिविर में ऑर्थोपेडिक के 44 निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये गये व 3 रैफर किये गये, ईएनटी के 1 निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किया गया व 5 रैफर किये गये, मनोरोग के 7 निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये गये एवं नेत्र संबंधी 2 निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी किये गये व 2 रैफर किये गये। शिविर में कुल 54 निःशक्तता प्रमण-पत्र जारी किये गये एवं 10 विशेष योग्यजनों को जांच हेतु रैफर किया गया। शिविर में जगदीश जादौन, प्रदीप शर्मा, हरिकिशन मंगल पीएमओ, राजकुमार मोदी, दिनेश, सीताराम, हेमंत पाराशर, एवं आमजन मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply