ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बालक बालिकाएं सीख रही विविध कलाएं
धौलपुर ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं स्थानीय संघ मनियां में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर दिनांक 17 मई से आयोजित किया जा रहा है। शिविर संचालक ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि इस शिविर में बालक बालिकाएं गर्मी के मौसम में मन लगाकर समय का सदुपयोग कर रहीं हैं। बालिकाएं करके सीखना के सिद्धांत पर कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण, मेंहदी, सिलाई कार्य, चित्रकला, पेन्टिंग, ढोलक, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स,नृत्य कला, संगीत कला, ब्यूटी पार्लर, मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा प्रशिक्षण आदि कलाएं और विधाएं सीख रही है। साथ ही आसन,प्राणायाम, सूर्य नमस्कार,योग, पर्यावरण संरक्षण शिक्षा,स्काउटिंग के नियम और सिद्धांतों की जानकारी, स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ ओलंपिक खेलों की जानकारी एवं प्राथमिक सहायता आदि विभिन्न विषयों पर वार्ताएं दी जाती है।इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर में अनुमान लगाना, खेल खिलाना, विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, गुड टच-बेड टच की जानकारी देना आदि गतिविधियां शामिल हैं।
इस अवसर पर विद्याराम कुशवाह, सुरेश चन्द वर्मा, सुगन सोनवाल, लोकेन्द्र सिंह , पिंकी त्यागी,रेनू श्रीभगवान ,करिश्मा राजपूत, निक्की खान,लता पटेल, हर्षिता अग्रवाल ,कुसमा, सचिन, प्रीती कुशवाह, सृष्टि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply