DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

भाजपा टेहरी मंडल का बूथ सम्मेलन सम्पन्न।

भाजपा टेहरी मंडल का बूथ सम्मेलन सम्पन्न।

भाजपा टेहरी मंडल का बूथ सम्मेलन सम्पन्न।

धौलपुर l भाजपा अल्पकालीन विस्तारको के सात दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के टेहरी मंडल का बूथ सम्मेलन मण्डल संयोजक बिजेंद्र सिंह त्यागी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ नेता पं हरी निवास शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता अल्पकालीन विस्तारक अनुभव उपाध्याय मोजूद रहे कार्यक्रम का शुभांरभ पं दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के टेहरी मंडल से समस्त 54 बूथ कमेटी सदस्य, शक्तिकेंद्र संयोजक और मंडल में निवास करने वाले पदाधिकरी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी का आधार स्तंभ है आज हम सभी 2023 में प्रदेश और 2024 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लें। प्रदेश की जानता से 2018 में झूठे वादे करके काग्रेस सत्ता में आई थीं। मुख्य वक्ता अल्पकलीन विस्तारक ने सरल ऐप की जानकारी दी एवं 9090902024 पर missed call कर केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर मोहर लगवाई।मण्डल संयोजक बिजेंद्र सिंह त्यागी ने पधारे सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आभार प्रकट किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से हेमंत त्यागी, महावीर त्यागी, पाल सिंह, काशीराम लोधा शंकर लोधा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *