भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
धौलपुर। भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर के तत्वावधान में स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिषद के सदस्यों तथा नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया । कुल 31 यूनिट का रक्तदान हुआ। परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. राम लखन गोयल ने कहा कि भारत विकास परिषद सामाजिक सरोकारों को निभाने में हमेशा अग्रणी रहा है यह रक्तदान शिविर इसका द्योतक है । संयोजक प्रकल्प प्रभारी राजीव झा ने रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान कहा। परिषद के अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी ने सभी परिषद के सदस्यों तथा उपस्थित नगर वासियों का हार्दिक आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर प्रकल्प प्रभारी जयंत मोदी , महिला प्रमुख पद्मा झा, पापिया मुखर्जी , अर्चिता ,आदित्य गोयल ,मांडवी शर्मा , हेमंत पाराशर, गोविंद गर्ग , यतींद्र गर्ग , जितेंद्र शर्मा, अनुराग गर्ग , संजय अग्रोहा, राजीव तोमर,अरुण शर्मा ,अरुण त्रिपाठी
, कुलदीप शर्मा, मोहम्मद आलम , आमिर खान , विभोर भार्गव , नवनीत शर्मा, रवि मित्तल , आदित्य जैन, ध्रुव गोयल, युवराज मित्तल ,राकेश गोयल, नितिन अग्रवाल, मोहित रस्तोगी, अभिषेक बंसल, शिवम तथा अस्पताल स्टाफ इत्यादि उपस्थित था। परिषद की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply