भाजपा की प्रवास कार्यक्रम की बैठक आयोजित
धौलपुर। नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत भारतीय जनता पार्टी धौलपुर द्वारा प्रवास कार्यक्रम की बैठक जिलाअध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं “नहीं सहेगा राजस्थान” के जिला प्रभारी भानु प्रताप सिंह राजावत, एवं मुख्य वक्ता पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह राजावत ने कहा प्रदेश की गहलोत सरकार ने दलितों, आदिवासियों,महिलाओं, बच्चों और गरीबों पर अत्याचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है. ऐसी नकारा भ्रष्ट पेपर लीक करने वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। राजावत ने कार्यकर्ताओं से संकल्प के साथ राज्य सरकार के खिलाफ जोर-शोर से विरोध करने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बिजली फ्री के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी नीति और नीयत दोनों में खोट है. फ़्री बिजली की घोषणा के साथ ही धौलपुर की बिजली गुल हो गयी। मुख्य वक्ता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा की प्रदेश से कांग्रेस की विदाई हमेशा हमेशा के लिए तय है । जिलाध्यक्ष ने आह्वान किया कि “नहीं सहेगा राजस्थान” एक देशव्यापी अभियान है। हमें कांग्रेस सरकार की विफलताओं और कुशासन का जनता में प्रचार प्रसार करना है। राजस्थान की भ्रष्टाचारी फेल सरकार को हटाने के लिए 8140 200 200 पर मिस कॉल देकर अभियान का समर्थन करें । इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशंभर दयाल शर्मा, सुखराम कोली, हरिनिवास शर्मा,डॉ.मनोज शर्मा कैलाश सोनी,राजीव रस्तोगी, प्रशांत परमार,विष्णु सिंघल, जयवीर पोसवाल, सोबरन सिंह गलेथा, सतेंद्र पाराशर, मधुसूदन शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय त्यागी ने किया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply