भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई मुखर्जी की जयंती
धौलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की मनाई गयी। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशम्बर दयाल शर्मा के द्वारा श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जीवन की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1920 को कोलकाता में हुआ था तथा इनकी मृत्यु 23 जून 1953 को श्रीनगर में हुई।इस दौरान अन्य बक्ताओ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी श्री बृजमोहन शर्मा, जिला आई टी प्रभारी, हरेंद्र राव,शशि त्यागी लोकेंद्र सिंह चौहान, पंकज शर्मा एवं टीटू शर्मा उपस्थित रहे ।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply