बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल: अलग फीडर बनाने की मांग
धौलपुर। बिजली कटौती से परेशान करीमपुर जाकी और सरानी खेड़ा सहित छह गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को ज्ञापन सौंपते हुए बसईडांग फीडर से अलग नया फीडर बनाने की मांग की।
बिजली कटौती बनी ग्रामीणों की परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि जब से उनके गांवों को बसईडांग फीडर से जोड़ा गया है, तब से बिजली आपूर्ति में लगातार व्यवधान हो रहा है। बार-बार बिजली जाने से बच्चों की पढ़ाई, खेती-किसानी और दैनिक कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।
नई व्यवस्था की मांग
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उनके गांवों के लिए अलग से नया फीडर बनाया जाए या बसईडांग फीडर से हटाकर किसी अन्य फीडर से जोड़ा जाए। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकेगी और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
ग्रामीणों का समर्थन बढ़ा
प्रदर्शन में छह गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी भी देखी गई। सभी ने एक स्वर में बिजली समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
धौलपुर की हर खबर से जुड़े रहें DLP NewsTV के साथ! हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फॉलो करें:
- Instagram: https://instagram.com/dlpnewstv
- Facebook: https://facebook.com/dlpnewstv
- Twitter (X): https://twitter.com/dlpnewstv
- YouTube: https://youtube.com/@dlpnewstv
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़कर पाएं ताजा अपडेट्स: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr


Leave a Reply