कार्यवाहक सीबीईओ की प्रभावी मॉनिटरिंग से बसेड़ी ब्लॉक धौलपुर में अव्वल
धौलपुर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बसेडी मानवीय संशाधनों की कमी के बावजूद भी राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेल 2023 सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रथम पायदान पर है। कार्यवाहक सीबीईओ राजेन्द्र मीणा ने बताया कि हाल ही में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में राउमावि एकटा ब्लॉक बसेडी के छात्र ने 98.17 प्रतिशत जिले को टॉप किया है। राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेल 2023 में रजिस्ट्रेशन में जिले में प्रथम स्थान पर है। शाला दर्पण की राज्य स्तरीय रैकिंग में ब्लॉक बसेड़ी का 71वां स्थान व जिले में प्रथम स्थान पर है। वर्तमान में स्थानीय ब्लॉक बसेड़ी में दो अधिकारी कार्यरत है । जिनमें कार्यवाहक सीबीईओ (एसीबीईओ-द्वितीय) राजेन्द्र कुमार मीना एवं आरपी रमन लाल शर्मा फिर भी बेहतरीन और प्रभावी मॉनिटरिंग कर ब्लॉक को हर गतिविधि में अग्रिम पंक्ति में लाने के प्रयास किये गए है। उन्होंने ब्लॉक के संस्था प्रधान ,शिक्षकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेल 2023 में रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि जिले की प्रगति राज्य में अग्रिम पंक्ति में हो। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से नामांकन वृद्धि में भी अपनी भागीदारी निभाने के लिए भी अपील की है। उनका मनना है कि शिक्षकों व संस्था प्रधानों के सक्रिय भूमिका निभाने से ही ब्लॉक व जिला हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका में हो सकेगा। उन्होंने बताया कि आगे भी कॉम्प्रीहेंशिव स्ट्रेटजी के तहत कार्ययोजना तैयार कर आगे भी ब्लॉक को हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply