DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर बाड़ी विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा का किया सम्मान

अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर बाड़ी विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा का किया सम्मान

अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की घोषणा किए जाने पर बाड़ी विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा का किया सम्मान

धौलपुर। बाड़ी विधायक के प्रयास और प्रेरणा से मुख्यमंत्री द्वारा वीरांगना अवंतीबाई लोधी विकास बोर्ड के गठन की घोषणा करवाने पर बाड़ी विधायक गिर्राजसिंह मलिंगा का ग्राम पंचायत अलीगढ़ में स्वागत समारोह का आयोजन किया। लक्ष्य के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष किरोरीलाल लोधा के साथ जयपुर से आई टीम व भरतपुर जिले की टीम के साथ धौलपुर महासभा के पदाधिकारीगण सहित संरक्षक बृजेन्द्रसिंह राजपूत, शैलेन्द्र सिंह लोधा ,भीकमसिंह ,कैलाश चंद, जगमोहन सिंह लोधा, बसन्त लोधा आदि सभी ने मिलकर 21 किलो की फूल माला और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं समाज सेवा करने के लिए आपके साथ हमेशा तैयार रहता हूँ। समाज के विकास करने और मुख्यमंत्री द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं के लाभान्वित करवाने के लिए कार्य कर रहा हूँ। समाज बन्धुओं ने भी आपके साथ मिलकर कार्य करने के लिए कहा है। सभी ने अपने अपने मतभेदों को भुलाकर विकास कार्य पर जोर दिया। अनेक वक्ताओं ने भी समाज के विकास हेतु जागरूक करते हुए प्रेरित किया । इस अवसर पर भगवान सिंह जिलाध्यक्ष भरतपुर, लाल सिंह , बसंत लोधा, सुख सिंह ,पूरन सिंह, श्रीराम, कोमल सिंह , उत्तम सिंह,बच्चनसिंह, सूरज सिंह , जितेंद्र सिंह, राधेश्याम, अजमेर सिंह, सुन्दर सिंह, रामचंद्र, नवाब सिंह, आदि लोग और ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेन्द्र सिंह राजपूत और जगमोहन सिंह लोधा ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *