DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

सुरक्षित विद्यालय के लिए बाल संसद ने भरे आकलन प्रपत्र

Bal Sansad filled assessment form for safe school

सुरक्षित विद्यालय के लिए बाल संसद ने भरे आकलन प्रपत्र

धौलपुर। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विपरपुर स्कूल की बाल संसद सदस्यों ने स्कूल स्तर पर सुरक्षित सुविधाएं एवं बाल मैत्रीपूर्ण वातावरण के आकलन के लिए प्रश्नावली भरकर स्व आकलन किया। आकलन कार्य प्रारंभ करने से पूर्व प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने बाल संसद के सदस्यों को छात्र छात्राओं के संदर्भ में जोखिम की पहचान करने, जोखिम को कम करने हेतु योजना बनाने, इस योजना को अभिभावकों से साझा करने की बात कही।सुरक्षित विद्यालय के आकलन प्रपत्र पर चर्चा करते हुए उप प्राचार्य अतुल चौहान ने स्कूल स्तर पर सुरक्षित सुविधाओं में सुरक्षित बैठक व्यवस्था, प्रकाश, वेंटीलेशन, आपातकालीन उपकरण, कचरा निपटान, खाद्य भंडारण, खाना पकाने एवं रखने का स्थान, आदि से संबंधित सूचना के आकलन पर चर्चा की तथा प्रत्येक बाल संसद सदस्य से स्व आकलन करने और उसके अनुरूप रैंकिंग करने को कहा। चौहान ने सुरक्षित विद्यालय में पेयजल, स्वच्छता, शौचालयों में प्रकाश, लाॅक सुविधा, इंसीनरेटर व्यवस्था, साबुन पानी की व्यवस्था संबंधी सूचना पर बच्चों से निष्पक्ष आकलन करने को कहा।
प्रधानाचार्य शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए संसद के स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने को कहा। बच्चों ने आकलन प्रपत्र के 38 सूचकों में हाॅं के लिए एक अंक और नहीं के लिए शून्य अंक दिए। उप प्राचार्य चौहान ने बताया कि बाल संसद में दिए गए अंकों के आधार पर समीक्षा की गई तथा विपरपुर स्कूल को सुरक्षित विद्यालय के लिए औसत 90% अंक आकलन कर्ताओं ने प्रदान किए। इस अवसर पर बनवारी लाल शर्मा वरिष्ठ अध्यापक, भारती बंसल व्याख्याता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *