चंबल नदी में अवैध खनन में लिप्त लोगों को समझाइश कर रोज़गार के नये विकल्पों की ओर मोडने के लिए जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सरमथुरा के गाँव झिरी में जिला प्रशासन तथा खान एवं भू विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भी विभागों के अधिकारियों, प्रतिनिधियों ने अवैध खनन के दुष्प्रभाव,अवैध खनन में संलिप्त लोगो के विरूद्ध की जाने वाली कानूनी कार्यवाही, प्रावधानों की जानकारी देते हुऐ अवैध खनन कार्य को पूर्ण रूप से छोडकर अन्य वैकल्पिक रोजगारों की ओर उन्मुख होने की अपील की।उपखण्ड अधिकारी मनीष कुमार जाटव ने आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि चंबल नदी में अवैध खनन करने से उसमें निवास करने वाले जलीय जीव जन्तुओं घड़ियाल, मगरमच्छ, कछुआ,मछलियों के जीवन पर संकट आता है जिससे पर्यावरण के लिए उक्त जातियॉ विलुप्त होने के कगार पर है। हमारा नैतिक दायित्व है कि हमें इन जलीय जन्तुओं को बचाने के लिए केवल अवैध खनन को रोकना ही नही वरन उनके जीवन को बचाने के लिए संरक्षण प्रदान करना चाहिए। उपखण्ड अधिकारी ने आमजन को सम्पूर्ण पारिस्थितिक तंत्रा की उपयोगिता, खाद्य जाल, खाद्य श्रंखला के स्वरूप को उजागर करते हुऐ वन्य जीव, जलीय जीव व प्राणीजात के अर्न्तसंबंधों के महत्व को समझााया।शिविर में वन विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग के अधिकारियों ने जन समुदाय को सम्बोधित करने हेतु चम्बल नदी से अवैध खनन करने में संलिप्त लोगों के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के प्रावधानों के बारे में बताया तथा इस प्रकार की गैर कानूनी कार्यवाहियों में संलिप्त न होने की अपील की ताकि कानूनी कार्यवाही के दुष्प्रभावों से अपने परिवार के भविष्य को सुखद व सुरक्षित बनायें।शिविर में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र ने उपस्थित जन समुदाय को रोजगार हेतु मुख्यमंत्राी लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योेजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम योजना की जानकारी प्रदान करते हुऐ उक्त योजनाओं का लाभ अपने स्वरोजगार हेतु उपयोग मे लाने की अपील की।
शिविर में सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उपस्थित जन समुदाय को जल की उपयोगिता को समझाते हुऐ विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुऐ स्वयं रोजगार हेतु लघु़ ऋण व प्रशिक्षणों की जानकारी प्रदान की साथ ही अवैध खनन मे विशेष रूप से युवा वर्ग की संलिप्तता पर चिन्ता व्यक्त करते हुऐ वैकल्पिक रोजगार की ओर प्रेरित होने के लिऐ अपील की।शिविर मे तहसीलदार उत्तम चंन्द्र बंसल, खनन अभियंता;अद्ध भरतपुर सुरेश चंद्र शर्मा, सहायक निदेशक दीपेन्द्र सिंह शेखावत सा.नि. अधिकारिता विभाग, मितुल गोयल महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, विकास अधिकारी जीतेन्द्र शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि संजू सिंह, व अन्य जिला ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण तथा व अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply