पशु -पक्षियो , जानवरों के लिए दाना पानी एवं चारे की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य
धौलपुर । भाजपा नेता ,समाजसेवी सोवरन सिंह सिकरवार गरीब,अशहाय, जरूरतमंद लोगों की आए दिन मदद करते रहते हैं एवं बेज़ुबान पशु पक्षियों तथा जानवरों के लिए दाना, पानी, खिलाकर सेवा करते हैं l अभी हाल में भीषण गर्मी को देखते हुए सोवरन सिंह सिकरवार ने सार्वजनिक जगहों पर जाकर गायों को चारा और बंदरों को केले खिलाए l उसके बाद भाजपा नेता सोवरन सिंह ने राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में जनसंपर्क किया जहां लोगों की समस्याएं सुनी और कई गावों में शोक संवेदना में जाकर शामिल हुए l
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply