अल्पसंख्यक बालिका एवं बालक छात्रावास में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रण
धौलपुर।अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान सरकार द्वारा शैक्ष्णिक सत्र 2023-24 की अवधि में जिले में अल्पसंख्यक बालिका एवं बालक छात्रावास में प्रवेष हेतु जिला मुख्यालय पर कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं/पाठ्क्रमों (राजकीय विद्यालय/महाविद्यालय/शिक्षण संस्थायें व्यावसायिक संस्थाओं) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। अल्पसंख्यक छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवश्यक अहर्तओं/दस्तावेजों का विवरण आवेदन पत्र में अंकित है। इच्छुक विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी विभागीय बेवसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में अंतिम तिथि दिनांक 15.07.2023 तक डाक द्वारा अथवा व्यक्तिश जमा किये जा सकते है। अथवा ईमेल आईडी पर भी समस्त दस्तावेजों सहित प्रेषित किये जा सकते हैं।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply