अपना घर सेवा समिति बसेड़ी की बैठक आयोजित -रवि गोयल संयोजक , के. के मित्तल बने सह संयोजक
बसेड़ी। पीड़ित मानव सेवा का पावन तीर्थ अपना घर संस्था भरतपुर से सम्बद्ध अपना घर सेवा समिति बसेड़ी की बैठक अग्रवाल धर्मशाला बसेड़ी में समिति अध्यक्ष हरीओम गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। समिति सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बैठक के दौरान सभी सदस्यो ने अधिक से अधिक नए सदस्य बनाने का विचार रखा जिस पर बैठक के दौरान ही नए सदस्य जोड़ने की शुरुआत की गई, साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से अपना घर सेवा समिति बसेड़ी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रवि गोयल को कार्यक्रम संयोजक व केके मित्तल को सह संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग अलगजिम्मेदारियां दी गई। बैठक के दौरान हरीओम गर्ग, एंड सुखराम सिंह,जयप्रकाश यदुवंशी, कैलाश चंद गोयल, महेश सिंह परमार, मनोज परमार, रवि गोयल, सुनील गोयल, संतोषी मंगल, संजय गर्ग, अशोक गोयल, संजय अग्रवाल, सचिन गोयल, भीम सिंह परमार चंद्रप्रकाश कौशिक, अंकुर गर्ग, राहुल गोयल, निशांत पाराशर, दीपक गर्ग, सोनू गर्ग, लोकेश सोनी आदि मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply