अपना घर तीर्थ यात्रा 9 फरवरी को: समिति की बैठक में यात्रा प्रमुख और संयोजक की नियुक्ति
धौलपुर: अपना घर सेवा समिति की बसेड़ी इकाई की बैठक धौलपुर के बसेड़ी स्टेशन रोड स्थित समिति कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में 9 फरवरी को आयोजित होने वाली अपना घर तीर्थ यात्रा के लिए बृजकिशोर गर्ग को यात्रा प्रमुख और रवि गोयल को यात्रा संयोजक नियुक्त किया गया है। यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी तक कराया जा सकता है।
समिति अध्यक्ष का संदेश
समिति अध्यक्ष हरिओम गर्ग ने बताया कि “अपना घर” मानव सेवा का एक ऐसा मंदिर है जहां असहाय, लावारिस, पीड़ित और वृद्ध लोगों की सेवा की जाती है। इस मंदिर में हो रहे सेवा कार्यों के अवलोकन के लिए बसेड़ी शाखा द्वारा निःशुल्क एक दिवसीय तीर्थ यात्रा 9 फरवरी, रविवार को आयोजित की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
समिति सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लोग 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए यात्री शिवम मेडिकल, केबी ड्राइफ्रूट शॉप, सब्जी मंडी तिराहा, अंकुर बंसल, कैलाश फिलिंग स्टेशन, और रवि गोयल के यहां संपर्क कर सकते हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत
बैठक के दौरान, बसेड़ी बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखराम सिंह एडवोकेट का स्वागत साफा और माला पहनाकर किया गया। साथ ही, नए सदस्यों का भी स्वागत पटका पहनाकर किया गया।
DLP NewsTV से जुड़े रहें
धौलपुर और आसपास की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए DLP NewsTV को सोशल मीडिया पर फॉलो करें:
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा बनें और हर अपडेट पाएं: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
Leave a Reply