DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी मुफ्त, अनुप्रति कोचिंग योजना में करें आवेदन

राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक योजना अब ऐसे विद्यार्थियों का अवलम्ब बन रही है जो सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। ऐसे छात्रा अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत लाभान्वित होकर अपने सपनों को सच कर सकते हैं। मुख्यमंत्राी अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 8 लाख से कम आय वाले परिवारों के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग एवं आवास का खर्च प्रदान किया जाता है।

क्या हैं पात्रताएं ?
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन के लिए अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो, अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व विशेष योग्यजन श्रेणी का सदस्य हो, अभ्यर्थी के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि है तो 8 लाख रूपये से कम हो या जिनके माता पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मेट्रिक का लेवल-11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों। अभ्यर्थी के माता-पिता, अभिभावक राजकीय, बोर्ड, निगम, निजी सेवा में सेवारत कार्यरत वेतनभोगी है तो विभागाध्यक्ष, कार्यालय अध्यक्ष, नियोक्ता द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्रा तथा अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नही लिया गया हो।

योजना के अन्तर्गत शामिल प्रतियोगी परीक्षाएं ?
यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, आरएसएसबी द्वारा आयोजित पटवारी या कनिष्ट सहायक व समकक्ष अन्य परीक्षा, कान्स्टेबल परीक्षा इंजिनियर या मेडिकल प्रवेश परीक्षा, क्लेट परीक्षा, वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थियों को भी सीएएफसी, सीएसईईटी एवं सीएमएफएसी परीक्षाओं की तैयारी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से निशुल्क कराई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *