DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अंशुल डोयला राष्ट्रीय टीम में चयन

अंशुल डोयला राष्ट्रीय टीम में चयन

अंशुल डोयला राष्ट्रीय टीम में चयन

धौलपुर । छत्तीसगढ़ के राजनंद गाँव में 9 अक्टूवर से आयोजित होने वाली वेस्ट जॉन नेशनल सब जूनियर प्रतियोगिता में राजस्थान सहित गोवा,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,गुजरात और दमन द्वीप की टीम हिस्सा लेंगी। इस बार राजस्थान की टीम में धौलपुर के युवा खिलाड़ी अंशुल डोयला पुत्र राजेंद्र डोयला का भी चयन हुआ है । अंशुल राजस्थान की टीम में जिले की भागीदारी निभाएंगे बचपन से हॉकी खेलने में पारंगत अंशुल का नेशनल सब जूनियर प्रतियोगिता में चयन हो जाने से जिले के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है । शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा 12 के छात्र अंशुल डोयला अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के आधार पर पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी निभा चुके है । खिलाड़ी अंशुल ने बताया कि बीते दिनों राजस्थान के अलवर में इस प्रतियोगिता में चयन को लेकर ट्रायल हुई थी। जहां अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ है। अंशुल ने बताया कि उनके इस सिलेक्शन में उनके कोच पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय बघेल की विशेष भूमिका रही है । जिन्होंने इस युवा खिलाड़ी को बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है। इसी का कारण है कि आज धौलपुर जिले का यह युवा राजस्थान की टीम में जिले का प्रतिनिधित्व रहा है। इसके अलावा परिवार का भी इस युवा को काफी सहयोग है जिसके कारण आज यह इस टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर सका है । जिले के इस होनहार खिलाड़ी का नेशनल सब जूनियर टीम में चयन हो जाने पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बोहरा ने खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ी अंशुल डोयला के बेहतर प्रदर्शन की कामना की है । इस मौके पर जिला हॉकी सचिव रणवीर परमार,विजय दिवाकर,रंजीत दिवाकर,कोच योगेश थापा ,अजय गुर्जर सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *