धौलपुर। जिले के बाड़ी उपखंड के राजकीय महाविद्यालय बाडी मे वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर रहे व मुख्य बक्ता एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा रहे व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय श्रीमती कमलेश आर्य ,बच्चू सरपंच निधारा, बंटू कंषाना रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य धर्मेंद्र मीणा ने की एवं कार्यक्रम का संचालन अनिल गोयल ने किया तथा छात्रसंघ पदाधिकारी में छात्र संघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुर्जर रहे व छात्र संघ उपाध्यक्ष मोशना पठान छात्र संघ महासचिव कुलभूषण, छात्रसंघ सचिव सुश्री दीप्ति वर्मा रहे .कार्यक्रम की शरुआत करते हुए मंचासीन अथितियों द्वारा मा सरस्वती व विवेकानंद जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर सभी अतिथियों का परिचय देते हुए और अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया l इसके पश्चात 200 मीटर ओर 500 मीटर छात्रा व छात्र दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय, स्थान वालो को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया साथ ही सभी लोकतंत्र का मजबूत चौथा स्थान पत्रकार बंधुओ को प्रशस्ति पत्र व स्म्रति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम से शरुआत करते हुए प्रथम उदबोधन देते हुए विशिष्ट अथिति अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमलेश गर्ग ने भारत को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले नारी शक्ति को मजबूत बनना होगा। इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य बक्ता विद्यार्थी परिषद के श्री होशियार सिंह मीणा ने विद्यार्थी परिषद की रीति नीति को बताते विश्व का सबसे बड़ा संगठन बताया और कहा एवीवीपी सदैव छात्र हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करने में सदैव तत्पर रहता हैl

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जसवंत सिंह ने बताया कि युवा देश के भाविष्य है देश के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है ओर शिक्षा से युवाओ ओर देश का विकास संभव है इसलिए समय और शिक्षा पर अत्यधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित किया अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुर्जर ने सभी अथितियों का और महाविद्यालय स्टाफ तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाने वाले सभी को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए बताया कि कुछ समय मे कुछ समस्या हल हो गयी लेकिन कुछ महाविद्यालय की समस्यओं को अतिथियों के सामने रखकर अतिशीघ्र निवारण करने का आग्रह किया।इस दौरान
महाविद्यालय प्राचार्य धर्मेंद्र मीणा,केशव यादव,पवन मीणा,गुमान मीणा,मनीष मीणा,कपिल यादव,विजय शुक्ला,दुर्गेश,के के उपाध्याय, महेंद्र मीणा, फरमान,अजय तथा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष काजल परमार, समरथ गुर्जर,
नगर अध्यक्ष ऋषभ,सतीश यादव,राहुल कौशल,ओमवीर अंदाना मौजूद रहें.
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply