अंकुश मीणा हत्याकांड: आरोपी रामअवतार गिरफ्तार, 10 हजार का था इनाम घोषित
अंकुश मीणा हत्याकांड के आरोपी रामअवतार उर्फ औतार को सरमथुरा सीओ की टीम ने छह महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
सरमथुरा सीओ नरेंद्र मीणा ने जानकारी दी कि यह मामला छह महीने पहले मठमल्ल का पुरा गांव के पास रास्ते से निकलने के विवाद को लेकर हुआ था। इस दौरान छात्र अंकुश मीणा और उसके भाई की बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिससे अंकुश मीणा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया था।
आरोपी रामअवतार, जो मठमल्ल का पुरा गांव का निवासी है, घटना के बाद से फरार था। हेड कॉन्स्टेबल सत्य प्रकाश सिंह की सूचना पर पुलिस ने सोनी बटीकरा के जंगलों से आरोपी को गिरफ्तार किया।
अंकुश मीणा हत्याकांड: आरोपी रामअवतार गिरफ्तार, 10 हजार का था इनाम घोषित
इससे पहले पुलिस ने कुछ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Connect with DLP NewsTV: Follow us for real-time updates on Facebook, Instagram, Twitter, and YouTube. Join our WhatsApp group for immediate news updates: Join here.


Leave a Reply