पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक जब्त किए, जिनमें ठूंस-ठूंस कर भरे 98 पशुओं को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
घटना का विवरण:
कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश की टीम ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर नाकाबंदी की। इस दौरान दो ट्रकों को रोका गया, जिनमें 98 पशु ठूसकर भरे गए थे। जांच में पता चला कि ये पशु उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जाए जा रहे थे।
आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस ने मौके पर मौजूद दो आरोपियों, शौकीन (32) पुत्र इंसाफ खान और मौनू (27) पुत्र सलीम, दोनों निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस की सख्त कार्रवाई:
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
DLP NewsTV से जुड़े रहें:
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें:
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़कर सीधे अपने फोन पर खबरें पाएं। यहां क्लिक करें।
Leave a Reply