DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

एक दिवसीय दौरे पर पहुंची कांग्रेस राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन

Amrita Dhawan, co-incharge of Congress Rajasthan reached on one day tour

एक दिवसीय दौरे पर पहुंची कांग्रेस राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन

धौलपुर । जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंची कांग्रेस राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कांग्रेस की खेमेबाजी को सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस पार्टी में उन्होंने मतभेद होना बताया है। मतभेद को पार्टी कभी भी समाप्त कर सकती है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन की बैठक सभी जिलों में की जा रही है। पार्टी के पदाधिकारी,विधायक,नेता,ब्लॉक एवं मंडल अध्यक्षों से मुलाकात कर फीडबैक लिया जा रहा है। कांग्रेस के खेमेबाजी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में मतभेद हो सकता है,लेकिन मनभेद नहीं है। डेमोक्रेसी में हर इंसान का खुद का विचार होता है उन्होंने कांग्रेस को संगठित पार्टी बताया और कहा संगठन की बदौलत ही पार्टी को कर्नाटक में हमें जीत मिली है और इसी तरह संगठित होकर ही राजस्थान प्रदेश में काम किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ धरातल पर जा रहा है। महंगाई राहत कैंप और  राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के लोग चाहते हैं कि अशोक गहलोत सरकार फिर से रिपीट हो,कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बीजेपी ठप्प कर देगी ऐसा लोग समझते हैं। बीजेपी ने हमेशा कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया है।कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि राजस्थान का इतिहास रहा है कि पांच साल बीजेपी और साल कांग्रेस की सरकार रहती है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक बजट पेश कर राजस्थान प्रदेश को जो बड़ी सौगातें दी हैं। और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंच रही है और आगामी विधानसभा चुनाव इतिहास को बदलेगा और कांग्रेस सरकार फिर से वापस होगी।
 जिले के बसेड़ी के कार्यक्रम में अमृता धवन ने कहा कि केंद्र सरकार ने बेतुके ढंग से वर्ष 2016 और 2023 में नोटबंदी को लागू किया है। नोटबंदी से किसान मजदूर और व्यापारी वर्ग की कमर टूटी है। वर्ष 2016 में नोटबंदी कर मोदी सरकार ने वादा किया था कि कालेधन पर अंकुश लगेगा और काला धन वापस आएगा। लेकिन नोटबंदी के बाद स्विस बैंक में कालाधन कई गुना बढ़ गया। देश की जनता से वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विस बैंक से अभी तक कालाधन वापस नहीं ला सके है। इकोनॉमी को लेकर सरकार का दिमाग बिल्कुल भी नहीं चलता है। मोदी सरकार की योजनाओं से लोग तंग आ चुके हैं और चुनाव में जनता इसका हिसाब देगी। कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि बीजेपी के प्रायोजित नफरत भरे कार्यक्रम होते हैं और राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक चार हजार किलोमीटर तक पैदल चले.तब बीजेपी के पेट में दर्द हुआ। इसी के कारण उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की है। बीजेपी के नेता राहुल गांधी से डरते हैं। राहुल गांधी का घर छीनने से उनको कमजोर करने की कोशिश की जा रही थी,लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता राहुल गांधी है।

प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी अमृता धवन का ,बाड़ी,बसेड़ी,सरमथुरा में किया जोरदार स्वागत

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की सहप्रभारी अमृता धवन का मंगलवार को एक दिवसीय बसेडी सरमथुरा का दौरा रहा जिनका नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि होतम सिंह जाटव के नेतृत्व में चिलाचौंद टोल टैक्स पर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। उनकी अगुवाई करने पहुंचे बसेड़ी विधानसभा से संभावित प्रत्याशी होतम सिंह जाटव,बाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निज़ामुद्दीन ख़ान,ब्रजेश परमार,स्मृति दीक्षित,रामेन्द्र मीणा ,भरत मीणा लाखन सिंह यादव,ओमवीर सिंह चौधरी, विनोद शर्मा, रोहित मंगल, प्रवीण सिंघल, हजारी पहाड़िया,जसवंत सिंह कुशवाहा,साहिद ख़ान,समीर खान,अजय मीणा, सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

Best Chemistry Classes in dholpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *