रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुआ अक्षत कलश यात्रा का आयोजन
राजाखेड़ा । कस्बे में विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विद्यार्थी परिषद, संतगणों की टोली के द्वारा अयोध्या में भव्य मंदिर और भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देशभर में चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को अक्षत कलश और पीले चावल पहुंचने पर भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया।बाबा पागलदास महाराज ने भगवा ध्वज फहराकर भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा की शुरुआत पटसारिया एजेंसी से मुख्य बाजार होते हुए हॉस्पिटल से पंचमुखी हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त हुई और साथ ही अयोध्या से आए अक्षत कलश और पीले चावलों की पूजा अर्चना करवाकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में रखवाए गए। इस शोभायात्रा के दौरान मातृशक्ति और भक्तगणों ने भगवान राम का जयकारा लगाकर भजन गाकर खुशी जाहिर की।भव्य कलश
शोभायात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।विहिप के जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ने कहा की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी अपने अपने घरों में रामलला के छायाचित्रा के समक्ष पूजा अर्चना करे और इसे एक त्योहार के रूप में मनाए।प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा की रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अधिक अधिक संख्या में श्रद्धालु जाए।इस अवसर पर हरवीर सिंह,प्रदीप शर्मा,मधुसूदन शर्मा,उत्तम दीक्षित, मनोरमा सिंह,अशर्फी जादौन,
दिलीप पाराशर,हब्बा दीक्षित,अनूप गुप्ता,
कुश राठौर,मनोज राघव,
धुर्व,हेमंत,राजन,अवधेश शर्मा,जयवीर,लक्ष्मण सिंह,थान सिंह, सहित अन्य मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply