तैराकी में आद्वित्य चौधरी प्रथम स्थान पर
सैपऊ। क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लधुपुरा में चल रही 67वी जिला स्तर 14वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन तैराकी में 50मीटर, 100 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मुख्य निर्णायक यादवेंद्र सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया। प्रथम स्थान पर आद्वित्य चौधरी रा. उ. प्रा .वि मलिकपुर, द्वितीय स्थान पर वीरेंद्र मीणा रा. प्रा.वि मानपुरा,तृतीय स्थान पर पंकज मीणा रा .उ. प्रा वि मानपुरा रहे। इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा खेल प्रभारी चोब सिंह कुशवाहा ,
तैराकी में निर्णायक संगीता पाराशर और परमजीत सिंह एवं टाइम कीपर संतोष,कामिनी एवं सुशीला चौधरी रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply