वयस्क बालिकाओं ने जाने ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वीप वैन टीम धौलपुर एवं जिला निर्वाचन सोशल मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य भगवान सिंह मीना,बीएलओ सुपवाईजर, बीएलओ व बालिकाओं का सहयोग लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “मैं भारत हूँ ” गायन सुना व गाया एवं स्वीप वैन टीम ने मतदान प्रक्रिया को ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम से समझाया। उन्होंने वयस्क मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि मजबूत लोकतंत्र के प्रति सजग होकर मतदान करें एवं जागरुक मतदाता बनें तथा वंचित मतदाताओं को मतदाता सूची में नामांकन हेतु प्रेरित करें। बालिका विद्यालय धौलपुर सहित कई अन्य जगहों पर लोगों को ईवीएम व वीवीपेट के बारे में जानकारी दी और वोट डालने के बारे में जानकारी साझा करते हुए मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजन,उम्रदराज एवं अंधजन मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।मतदान हर वयस्क व्यक्ति का अधिकार है जिसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply