एबीवीपी ने परिंडे लगाकर की सकोरा महाअभियान की शुरुआत
धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर इकाई द्वारा शनि देव मंदिर में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए। नगर मंत्री धीरेंद्र कुशवाह ने कहा कि हम सभी को इस भीषण गर्मी में पानी की अति आवश्यकता है जिसमे बेजुबान पक्षी पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते है इसलिए हमें समय समय पर इसका ध्यान रखते हुए पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने चाहिए। एबीवीपी केवल छात्रसंघ चुनाव ही नही लड़ती, बल्कि विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से अलग.अलग समाज सेवा के कार्य भी करती है और आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद् द्वारा जिले के सभी महाविद्यालयो व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परिडा अभियान चलाया जाएगा l पीजी कॉलेज उपाध्यक्ष विष्णु भारद्वाज ने बताया कि हमारे राजस्थान की भौगोलिक स्थिति बेहद विषम है जहां गर्मियों में पारा 50 डिग्री सेंटीग्रेड पर हो जाता है सभी साथियों से करबद्ध प्रार्थना है कि इस भीषण गर्मी में कम से कम हर व्यक्ति को एक परिंडा अवश्य लगाना चाहिए और समाज मे जो युवा वर्ग है बो इससे प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं l इसी बीच अंकित सेन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने अपने आयाम एसएफएस के तहत ये जिम्मेदारी ली है कि वह ढाढ़ी ढाढ़ी बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाएगा l इन कार्यों में विद्यार्थी परिषद आगे आती है वैसे ही सभी को ज्यादा नहीं तो अपनी अपनी छतो पर पक्षियों के लिए दाना पानी जरूर रखना चाहिए। ओर प्रतिदिन उनमे पानी की व्यवस्था भी देखेंगे। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद समय समय पर करती है। क्योंकि विद्यार्थी परिषद ने केवल समाज के लिए बल्कि समस्त प्रजाति के विषय मे सोचती है।इस दौरान निजी विश्विद्यालय प्रान्त संयोजक अभिनव सिंह, अंकित सेन, रोहित कुशवाह, रवि कुमार, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply