कॉलेज परीक्षा शुल्क वृद्धि के विरोध में एबीवीपी ने कॉलेज गेट पर की ताला बंदी
धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर नगर द्वारा जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवम विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क वृद्धि को देखते हुए आंदोलन किया गया ।जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया की विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इसी प्रकार से महाविद्यालय में आंदोलन करते रहेंगे जब तक विद्यार्थियों के शुल्क में बृज विश्वविद्यालय कुलपति कमी नहीं करेंगे। इस अवसर पर जयपुर प्रांत के प्रांत मंत्री श्री अभिनव सिंह के नेतृत्व में प्राचार्य महोदय और जिला कलेक्टर के द्वारा कुलाधिपति के नाम शुल्क बढ़ोतरी को लेकर सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्तिथि में ज्ञापन दिया और फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। नगर मंत्री योगेश मीणा ने बताया की महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय से भरतपुर और धौलपुर जिले के 165 कॉलेज संबद्ध हैं। इनमें स्नातक के करीब 60 हजार एवं स्नातकोत्तर के 20 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। दोनों जिलों में कुल 60 हजार स्वयंपाठी विद्यार्थी भी है। ऐसे में विवि के अधीन 1 लाख 50 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत है। प्रत्येक विद्यार्थी से यदि तीन गुना अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है तो विवि के खजाने में एक ही साल में करीब 60 करोड़ रुपया जमा होगा, जो कि बेरोजगार विद्यार्थियों के लिए परेशानी भरा होगा। विवि ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जहां शैक्षणिक, परीक्षा व अन्य शुल्क में की वृद्धि कर दी है। वहीं संबद्ध कॉलेजों व नॉन कॉलेजिएट विद्यार्थियों को पुस्तकालय शुल्क जैसी फीस भी जमा करानी होगी, जो नियमानुसार केवल कैम्पस स्टूडेंट्स पर ही लागू होती है। विद्यार्थियों का कहना है कि बृज विश्वविद्यालय अपना खाली खजाना विद्यार्थियों की जेब से भरने की तैयारियों में है। इकाई अध्यक्ष राहुल कंसाना ने जिला कलेक्टर महोदय से मिलकर कालेज कक्षाओं की फीस में अथाह बढ़ोतरी को लेकर अवगत कराया पिछले वर्ष यह फीस दो हजार रुपये के करीब थी, जो कि अब यह फीस सात हजार के करीब कर दी गई है। यह बढ़ोतरी विशेष तौर पर ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों के लिए बहुत अधिक है। जिसे वापस लेना चाहिए l वही इकाई सह सचिन सोनल कुमारी ने बताया है की वही शिक्षा के क्षेत्र मे भरतपुर संभाग सबसे पिछड़े संभाग में से एक है उसमे भी विशेष धौलपुर सभी जिलों मे शिक्षा के क्षेत्र मे सबसे पिछड़ा जिला है व इस क्षेत्र में आदिवासी, दलित व पिछड़ी जाति के लोग सर्वाधिक है l इस अवसर पर धीरेंद्र कुशवाह, अंकित सैन, श अरुण चौधरी, नीरज शर्मा, नवीन दुबे, सुमित कांधिल, आकाश दिवाकर, सिंटू कुशवाह, प्रदीप शेखर, करण कुशवाह, रामकेश, प्रदीप कुमार, गणेश कुमार, अंकित सैन,विष्णु सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें l


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply