एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस ,किया सामुहिक वंदे-मातरम का गायन
धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर के द्वारा अ.भा.वि.प की गतिविधि राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा मचकुंड धाम पर सामूहिक वंदे मातरम का गान किया गया । इस मौके पर जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि 9 जुलाई 1949 को विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई।इस स्थापना दिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के सम कुलपति डॉ मनरूप सिंह मीणा ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास सिद्धांत पहलुओं पर चर्चा करते हुए समाज जीवन में किस प्रकार से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जोड़ने का कार्य किया है। वहीं शिक्षा जगत में भी विद्यार्थी परिषद ने समय-समय पर मांग प्रदर्शन आंदोलनों के माध्यम से छात्र हित के लिए संघर्ष किया है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं रणछोड़ महंत ने विद्यार्थी परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा सामाजिक सरोकार एवं पर्यावरण को लेकर हम सब धौलपुर वासियों को जागरूक होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव गहलोत ने कहां मचकुंड धाम को कृष्णा सर्किट मैं जोड़ना चाहिए क्योंकि मचकुंड का प्रसंग काफी ऐतिहासिक एवं पौराणिक कथाओं में देखने और सुनने को मिलता है विद्यार्थी परिषद जैसा छात्र संगठन ऐसे विषयों पर समय-समय पर अपने विचार रखता है और लोगों को जोड़ने का काम करता है आज सामूहिक वंदे मातरम गाकर मचकुंड को ईको टूरिज्म से जोड़ने के लिए भी विद्यार्थी परिषद जैसा छात्र संगठन कार्य कर रहा है जिसमें हम आमजन लोगों की भी भागीदारी होनी चाहिए। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीकांत त्यागी ने आगामी नगर इकाई की घोषणा की। कार्यक्रम का मंच संचालन निजी विश्वविद्यालय प्रांत संयोजक अभिनव सिंह ने किया। इस मौके पर प्रांत प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा, जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह, रोहित चतुर्वेदी, विकास अग्रवाल, योगेश मीणा, विष्णु भारद्वाज, प्रदीप कुशवाहा, सुमित कांधिल, रामू कुशवाह उपस्थित रहे।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply