एबीवीपी ने कुलपति का पुतला फूंका, राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया
धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धौलपुर के द्वारा पीजी कॉलेज में प्राचार्य महोदय के द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह के नेतृत्व में महाराजा सूरजमल ब्रज विद्यालय के कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह ने आरोप लगाया कि बृज विश्वविद्यालय कुलपति ने बिना किस अधिसूचना के तहत अपने चहेतों को विश्वविद्यालय के अंदर भर्ती कर दिया है व डिप्टी रजिस्ट्रार पर दवाब बनाकर फर्जी नियुक्तियां दे दी गई। साथ ही नगर सह मंत्री अरूण चौधरी और नीरज शर्मा ने बताया कि राजस्थान की रोस्टर प्रणाली का उल्लंघन कर रहा है। विद्या संबल योजना के तहत 45000 रुपए दिए जाते हैं, लेकिन कुलपति की ओर से नियुक्त किए गए लोगों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए वेतन दिया जा रहा है। परिषद ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने चाहने वालों को मानक उपाधि दी है एक ही व्यक्ति को दो-दो बार मानक उपाधि देकर यूनिवर्सिटी में राजकोष का दुरुपयोग किया। नगर छात्रावास प्रमुख सुमित कांधिल ने कहा कि राजभवन से उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करवाई जाए और दोषी पाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पूरे राजस्थान में राजस्थान व्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर जयपुर प्रांत निजी विश्विद्यालय प्रांत सयोजक अभिनव सिंह , जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह , नगर सहमंत्री अरुण चौधरी,नीरज शर्मा ,सुमित कांधील , आकाश दिवाकर ,सिंटू कुशवाह ,प्रदीप सेंगर, गणेश, अजीत, सचिन, राहुल, रोहित कुमार, करन वर्मा मौजूद रहे l
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply