जयपुर में आयोजित पीएम मोदी की महासभा में धौलपुर से पहुंचे लगभग सात हजार भाजपा कार्यकर्ता
धौलपुर। भारतीय जनता पार्टी के मिशन फतेह और राजस्थान में सत्ता परिवर्तन अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान भर के बूथ स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल महासभा को सम्बोधित किया। हाल ही में पार्टी संगठन की ओर से प्रदेशभर में परिवर्तन संकल्प यात्राएं निकाली गई जिन्हें भारी जनसमर्थन मिला। परिवर्तन संकल्प यात्राओं सफल के समापन के बाद भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए परिवर्तन संकल्प महासभा का आयोजन किया। जिसमें धौलपुर जिले के लगभग सात हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। इस परिवर्तन संकल्प महासभा में राज्य के हर जिले के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने हेतु प्रदेश भाजपा संगठन ने प्रत्येक जिला केन्द्र पर जिला संयोजक नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई। धौलपुर के यात्रा संयोजक अविनाश शर्मा ने बताया कि इस महासभा में जिलेभर के सभी 920 बूथों से दस-दस कार्यकर्ताओं व जिले की चारों विधानसभा से नये पुराने संगठन पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी की महासभा में ले जाने की पिछले पांच दिनों में जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर के नेतृत्व में योजना रचना तैयार की गईं। जिले के सभी 19 मंड़ल के मंड़ल अध्यक्षों को आवश्यकतानुसार प्रत्येक बूथ के लिये छोटे बड़े चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई। साथ ही दोनों ओर आने जाने के वक्त उचित भोजन पानी की एक निश्चित स्थान पर व्यवस्था भी की गई। जयपुर परिवर्तन संकल्प महासभा में धौलपुर से जयपुर पहुंचे वाहनों की दो भिन्न भिन्न स्थानों पर जिला संगठन व प्रदेश संगठन द्वारा एन्ट्री ली गई ताकि जिलेवार पहुंची कार्यकर्ताओं व वाहनों की संख्या का आंकड़ा ले सकें। धौलपुर विधानसभा के एन्ट्री पोइंट पर आकांक्षी प्रत्याशियों के पोस्टर लगे वाहनों व उनके समर्थकों का रेला देखा गया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply