मतदाता दिवस का जिला स्तरीय आयोजन,अब एक वर्ष में 4 बार मतदाता बनने के मौके
धौलपुर।भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह नगर परिषद सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर की अध्यक्षता में किया गया। समारोह की शुरूआत भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के वीडियो संदेश का प्रसारण कर की गई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाता दिवस की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी इसलिए इस दिन के महत्व को बनाये रखने के लिए मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अब 18 वर्ष से कम उम्र के नागरिक मतदाता बनने हेतु अग्रिम आवेदन कर सकते हैं और जैसे ही ये नागरिक 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करेंगे उनका मतदाता पहचान पत्र डाक द्वारा उनके पते पर प्रेषित कर दिया जायेगा।उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर ने अपने संबोधन में कहा कि अब पहले के बजाय मतदाता बनने के लिए नागरिकों को प्रत्येक वर्ष में त्रौमासिक अवधि 1 जनवरी,1 अप्रैल,1 जुलाई,1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयू पूर्ण करने पर 4 अवसर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सक्षम एप बनाया गया है जिस पर उन्हें विशेष सुविधायें मिलती हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मतदाता का क्या महत्व है इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी मतदाता बने, सशक्त, सजग, सुरक्षित एवं जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही जिले में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सहभागी, समावेशी और सुगम रूप से आयोजित किए जाते रहे है। उन्होंने मतदाताओं से आव्हान करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन अथवा किसी के प्रभाव में आए बिना अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है और कोई मतदाता ना छूटे इसके लिए जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अन्तर्गत व्यापक अभियान चलाकर नवीन मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं सहित अन्य वंचित मतदाताओं को जोड़ा गया। जिससे जिला एक बार फिर सिरमौर बना। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस आपके सशक्तीकरण का दिवस है अपने युवा होने का जश्न मनाते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को सफल बनायें। चुनाव के दिन युवा मतदाता घर पर नहीं रहें बल्कि मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें। 17 वर्ष के बालक-बालिकाए 18 वर्ष के होने जा रहें है उनको भी प्रेरित करें। इसके महत्व का सभी मतदाताओं को भी साझा करें।
जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ का किया सम्मान
उन्होंने बीएलओं द्वारा निर्वाचन कार्य को उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में जिले की विधानसभा क्षेत्रों के राज्य स्तर पर बीएलओं को सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओं विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी के राकेश कुमार, रामबहादुर, बन्टी शर्मा, विधानसभा क्षेत्र बाड़ी के रामविलास, महावीर सिंह, विधानसभा क्षेत्र धौलपुर के नरेन्द्र व्यास,नारायण सिंह, होरी लाल, विधानसभा राजाखेड़ा के श्रीनिवास, दिनेश चन्द को सम्मानित किया।रिटर्निंग ऑफिसर अनूप सिंह ने कहा कि मतदाता दिवस इसीलिये मनाया जाता है कि 18 साल की आयु पूर्ण होने पर नवीन मतदाता बनने पर खुशी मनाई जाती है और उनकी लोकतंत्रा का मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। देश की शासन एवं प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मतदाता का महत्वपूर्ण अधिकार है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूक मतदाता का कर्तव्य निभायें।कार्यक्रम के अगले क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को निष्पक्ष ढंग एवं बिना किसी प्रलोभन के आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ में हम भारत के नागरिक, लोकतंत्रा में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता, वृद्ध मतदाताओं, नव मतदाताओं का माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर कुल 19 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मैं भारत में, भारत है मुझमें गीत, मतदाता जागरूकता वीडियो, वीवीपैट संबंधित जागरूकता वीडियो आदि का प्रदर्शन किया गया। अंत में राष्ट्रगान की गूंज के साथ कार्यक्रम की सफल समाप्ति हुई। इस अवसर पर तहसीलदार धौलपुर धर्मसिंह उपस्थित रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोशधौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर का पुरा गांव में सोमवार देर रात एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बंटू जाटव के रूप में हुई है,… Read more: धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंकाधौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका Dholpur | DLP NewsTVधौलपुर के पुराने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक एयर कंडीशनर (AC) में अचानक आग लग गई। सुबह करीब 10 बजे एसी से धुआं… Read more: धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केसझोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस राजस्थान के धौलपुर ज़िले में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। बाड़ी शहर में सोमवार को 25-वर्षीय अविनाश मीणा का पेट-दर्द और दस्त के लिए कथित “इलाज” लेते ही निधन हो गया। आरोपी ठाकुरदास प्राइवेट… Read more: झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तारराजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार धौलपुर जिले के राजाखेड़ा के कछियारा विडार गांव में सोमवार को खेत से मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कहासुनी ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया और双方 ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया, जिसमें दो-तीन महिलाएँ जख़्मी हुईं।… Read more: राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीमधौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम धौलपुर जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी और आगामी बरसात के बीच नागरिकों को निर्बाध पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए कमर कस ली है। कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनका उद्देश्य “समस्या… Read more: धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम
- बाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉडबाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉड बाड़ी में एक पत्थर व्यापारी से एटीएम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीएनबी बैंक के एटीएम में एक युवक ने मदद के बहाने व्यापारी का एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। कैसे हुई ठगी?… Read more: बाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉड
- ससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटीससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटी धौलपुर जिले के बसेड़ी उपखंड के नादनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस… Read more: ससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटी

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply