DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बाड़ी मे नयी पहल,आदर्श वार्ड बनाने के लिए समिति का हुआ गठन

बाड़ी कस्बे के वार्ड 42 के सदस्यों द्वारा रामेश्वरम विकास समिति का गठन किया गया । यह समिति अपने वार्ड अपने वार्ड की साफ-सफाई का ध्यान रखते जहां अतिक्रमण को समझाइश से खत्म कराएगी । वही वार्ड हर दृष्टि में आदर्श बने इसके प्रयास करेगी । समिति के पदाधिकारी वार्ड में रहने वाले युवाओं को जागरूक करने के साथ सामाजिक दृष्टि से जुड़े जागरूकता अभियान चलाकर शहर में एक पहल करेगी। इसी को लेकर गठित समिति का शपथ ग्रहण समारोह समिति का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार की देर शाम वार्ड के रामेश्वर मंदिर पर किया गया। जिसमे बाडीविधायक ने मुख्य अतिथि के रूप तथा पूर्व पीएमओ डॉ शिवदयाल मंगल मेला अध्यक्ष विष्णु मासलपुरिया,पार्षद रुकमपाल सिंह, समेत अतिथियों ने की शिरकत और समिति के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ,कोषाध्यक्ष शरद चौहान,सचिव आशुतोष शर्मा सहित टीम ने ली शपथ ग्रहण की।रामेश्वरम विकास समिति को उच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए टीम बै्सिक्स भी वार्ड मे सहयोग करेगी.इस दौरान कार्यक्रम मे बाड़ी की विभिन्न समितियों के अध्यक्ष ,कार्यकर्ताओं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *