राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर मांगरोल मंडल में विशेष कार्यक्रम आयोजित
धौलपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर मांगरोल मंडल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि भरतपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना और पूर्व जिला कार्यालय मंत्री नंदकिशोर शुक्ला उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पहाड़िया ने कहा, “राजस्थान के किसान का बेटा राज्य की सर्वोच्च गद्दी पर बैठकर गरीबों के हित में लगातार कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमजन और गरीबों के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक अपनी पहुंच बना रहे हैं।”
मुकेश सक्सेना ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे राजस्थान में जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मांगरोल मंडल पर भी जरूरतमंद लोगों को कंबल और मिठाई वितरित की गई।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हाकिम सिंह लोधा, शेर सिंह, सत्य प्रकाश शर्मा, मदन सिंह, प्रशांत दंडोतिया, उमेश दंडोतिया सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर मांगरोल मंडल में विशेष कार्यक्रम आयोजित
हमसे जुड़ें
धौलपुर और आसपास की सभी खबरों से जुड़े रहने के लिए हमें हमारे Instagram, Facebook, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर ताज़ा अपडेट्स सीधे अपने मोबाइल पर पाएं: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr।


Leave a Reply