DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बीमा कम्पनियों के साथ किया गया बैठक का आयोजन

A meeting was organized with insurance companies for the National Lok Adalat

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बीमा कम्पनियों के साथ किया गया बैठक का आयोजन

धौलपुर।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 13 मई 2023 को संपूर्ण प्रदेश में “द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को न्यायाधीश मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण उपेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा की उपस्थिति में मोटर वाहन दुर्घटना दावा से संबंधित बीमा कम्पनियों के आवेदकों के अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण न्यायालय में किया गया। एमएसीटी प्रकरणों में आने वाली समस्याओं के बारे में तथा उपस्थित पक्षकारान के अधिवक्ताओं के प्रकरणों में राजीनामा तक पहुंचाने के लिए वार्ता की गई साथ ही बीमा कम्पनियों के अधिकारियों व अधिवक्तागणों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना पूरा सहयोग देने हेतु अपील की गई। इस मौके पर बीमा कंपनी के अधिकारी दयाराम मीना, सुबोध पाठक, अधिवक्ता रविन्द्र प्रसाद मोदी, प्रेमनारायण पाराशर,अतुल कुमार भार्गव,नितिन मोदी, अशोक कुमार अग्रवाल,अशोक मोदी, एम.एल.शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *