दयाकांत सक्सेना बने अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष
धौलपुर।अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र माथुर ने राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव एवं मंजू मथुर की अनुशंसा पर वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत दयकान्त सक्सेना को पदोन्नति कर राजस्थान प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है ।नागेंद्र माथुर ने कहा कि गत वर्षो से दयाकांत सक्सेना ने समाज के सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है उनकी समाज के प्रति सहभागिता और समर्पण को देखते हुए दयाकांत सक्सेना को राजस्थान प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया । इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दयाकांत सक्सेना का माला,साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सक्सेना ने कहा कि मैं हर क्षण समाज के व्यक्ति के साथ समाज हित में और समाज को अग्रणी दिशा में ले जाने के लिए प्रयासरत रहूंगा, प्रदेश नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रकांत सक्सेना, महावीर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, शैलेंद्र सक्सेना, एड. दिलीप सक्सेना, राजेंद्र श्रीवास्तव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना,दिवाकांत सक्सेना, यीशु कांत सक्सेना, अश्विनी श्रीवास्तव, बृजमोहन कुलश्रेष्ठ, राजेश कुलश्रेष्ठ, मनीष श्रीवास्तव,मनोज सक्सेना,विशाल सहित समाज बंधु उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply