राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयपुर का पुरा में वार्षिकोत्सव का आयोजन
धौलपुर।राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयरा का पुरा कुशवाहा में वार्षिक उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना और फूल अर्पित कर की गई। उसके बाद अतिथियों का बुके और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अंजली सिंह और अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह रही अध्यक्षता टांडा प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जैन ने की। विशिष्ट अतिथियों में भामाशाह रिनी हॉस्पिटल से डेंटिस्ट मृणालिनीअग्रवाल और स्त्री रोग विशेषज्ञ रेनू अग्रवाल रही मृणालिनी अग्रवाल ने ग्रामीण जनों और छात्र- छात्राओं को दातों की बीमारियों से बचने के उपाय विस्तार से बताएं ।स्त्री रोग विशेषज्ञ रेनू अग्रवाल ने मौजूद ग्रामीणों को स्त्री रोग से संबंधित जानकारियां दी ।इन भामाशाह द्वारा 101 छात्र- छात्राओं को गरम स्वेटर वितरित किए गए अंजली सिंह और सविता सिंह ने सभी छात्र- छात्राओं को मन लगाकर मेहनत से पढ़ने के लिए कहा विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए छात्र- छात्राओं को विद्यालय की ओर से उपहार प्रदान किए गए ।प्रिंसिपल टांडा जगदीश प्रसाद जैन और भामाशाह पवन गुप्ता द्वारा छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति पर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई की भामाशाह पवन गुप्ता, भामाशाह मोहन प्रकाश त्यागी और से 101 बच्चों को स्कूल किट वितरित विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों को आई कार्ड वितरण किए गए वसीम खान द्वारा 101 छात्र- छात्राओं को पेन वितरण , प्रोग्राम करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। मोहन प्रकाश त्यागी ने अपने भाषण में कहा कि आज के दौर में सभी को शिक्षित होना बहुत जरूरी है बिना शिक्षा के आप कुछ नहीं कर सकते हाजी अजमेरी उस्मानी ने भी अपने भाषण में सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा, प्रिंसिपल जैन ने कविताएं सुना कर सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मंच संचालन विद्यालय संस्था प्रधान रईस् फारुकी द्वारा किया गया।।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply