DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

छावनी रॉकस्टार ने 2 विकेट से जीता

छावनी रॉकस्टार ने 2 विकेट से जीता

छावनी रॉकस्टार ने 2 विकेट से जीता

धौलपुर । धौलपुर प्रीमियर लीग सीजन 2 के मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया कि आज सोमवार को सुनील छावनी रॉकस्टार और रितेश यूथ इलेवन के मध्य मैच हुआ । जिसमें रितेश यूथ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में बल्लेबाजी करने के बाद 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए।टीम के लिए जितेंद्र चौहान ने सबसे ज्यादा 63 गेंदों में 74 रन का योगदान दिया ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुनील छावनी रॉकस्टार की टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाकर 2 विकेट से ये मैच जीत लिया। सुनील छावनी रॉकस्टार के विजय कुमार को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया l
मुख्य अतिथि के रूप में हरिओम गुर्जर , माजिद शरीफी और सोनपल कपासिया मौजूद रहे ।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनसे खेल भावना के साथ खेलने का आग्रह किया।बाल कल्याण समिति के सदस्य सोनपल कपासिया ने मैं कहां की बाल कल्याण समिति बलहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है आप भी समिति को सहयोग प्रदान करें और बाल मजदूरी को रोकने में अपनी भूमिका अदा करें।मैच के निर्णायक अकील खान और विक्रम गहलोत स्कोर देवेंद्र व कॉमेंटेटर अजय कुमार सरमेघा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *