अभाविप का अमृत महोत्सव समारोह 8 जनवरी को
धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहे अमृत महोत्सव समारोह जयपुर प्रांत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी कार्यकर्ता, प्राध्यापक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, पूर्व कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे। विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75वें वर्ष में आयोजित इस अमृत महोत्सव समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकान्त मौजूद रहेंगे। स्वागत समिति के अध्यक्ष जी.डी. बंसल एवं स्वागत समिति सचिव का दायित्व युवा उद्यमी एवं समाजसेवी हेमंत शर्मा को दिया गया है। अभाविप के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। तब से निरंतर परिषद छात्रहित व राष्ट्रहित के लिए निरंतर तत्पर रही है। विद्यार्थी परिषद ने अपने 75 वर्ष के ध्येय यात्रा में ऐसे कई ऐतिहासिक मुद्दों को अंजन तक पहुंचाते हुए राष्ट्र पुनर्निर्माण के उद्देश्य से समाज के हर क्षेत्र को स्पर्श किया है। वर्तमान शैक्षिक सुधार में विद्यार्थी परिषद की अहम भूमिका रही है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply